मंगलवार, 21 जून 2016

मेरे एक पडोसी भाई  शादी के पहले गाना  गाया  करते थे

मेरी किस्मत में  तू  नहीं शायद क्यों तेरा इंतजार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ

इत्तफाकन  पडोसी भाई की उसी लड़की से शादी भी हो गई
आज बही  गाना  गाता है

मेरी किस्मत में तू ही थी शायद ,क्यों तेरा इन्तजार करता था

शुक्रवार, 17 जून 2016

आजकल  जमाना बहुत  मॉडर्न  हो गया है

पहले हम शकल सूरत देख  कर  राक्षशों  और  दुराचारियों  को पहचान जाते थे
लेकिन आजकल कुछ अलग है
आजकल राक्षश   लोग ज्यादा  स्मार्ट   दिखते हैं
इसलिए हम बाहर  से देख  कर जान ही नहीं पाते  कि कौन  राक्षश  है

गुरुवार, 16 जून 2016

मुझे आजतक  एक सवाल का  जबाब नहीं मिला है

क्या कोई बताएगा

  जब भी मोबाइल  की रिंग बजती है , तो लोग बोलते हैं

भाई तेरे भाई का फोन आया है
भाई तेरी माँ का फोन आया है
चाचाजी का फोन है
मामाजी का फोन है
बुआ  जी का फोन है

भाई लोगों  मोबाइल तो आपका खुद का होता है , और सामने वाले ने आपके मोबाइल पर कॉल  किया होता
है  फिर  फोन  फोन क्यों करते हैं

बुधवार, 15 जून 2016

अक्सर  मेरे बाएँ पैर  के तलबे में खुजली चलती है ,
मतलब कुछ  लोग जो मुझे जानते हैं मेरी बुराई करते हैं

अरे साहब अगर मैं बुरा ही होता तो   खुद की बीमा पॉलिसी  नहीं ली होती
भाई लोगों मैं अच्छी तरह जानता हूँ , कि लोग मुझे  दरकिनार क्यों करते हैं

क्योकि लोग सोचते हैं  कि कहीं मैं कोई दरकार न कर दूँ

अच्छा है ,  पर  हम नहीं कोई दरकार करेंगे
जो   करना   है    उपरवाले   सरकार  करेंगे
एक बार एक  चूहा  कूदते कूदते  शराब के गिलास में गिर गया
और  बिल्ली ये देख रही थी , और बोली  आज फसा है साला  जाल में

चूहा बोल तू  मुझे बाहर निकाल दे फिर जो चाहे  लेना चाहे तो कच्चा  खा लेना
बिल्ली ने उसे बाहर  निकाल दिया

चूहा जाकर बिल में  छुप गया
 बिल्ली बोली रे तू तो  धोकेबाज निकला  पहले बोल रहा था मुझे खा लेना और  भाग गया

चूहा बोल रे  पगली  बो तो मैं शराब के नशे में बोल गया था
मैं एक बस में सफर कर रहा था

और बस में एक गाना  बज रहा था
 किसी की याद सताए  शराब पी लेना-------

मैंने  कई  रे  गीतकार   तन्ने और  लफ्ज न  मिल्यो रे